CUET UG Result OUT: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार करें लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ। सीयूईटी यूजी रिजल्ट की डेट घोषित कर दी गई है। 4 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसको लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इस रिजल्ट का 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बड़ी अपडेट जारी करते हुए सीयूईटी यूजी रिजल्ट की तारीख की घोषणा की गई है। जिन भी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वह 4 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2025
सीयूईटी यूजी की परीक्षा का आयोजन 13 में से लेकर 4 जून तक चला था। बता दे कि इस परीक्षा का आयोजन देश के लगभग 338 परीक्षा केंद्रों और देश के बाहर विदेश में 24 परीक्षा केंद्रों में सफलतापूर्वक हुआ। यह परीक्षा सन 30 विषयों में आयोजित कराई गई जो की टोटल 13 भाषाओं में आयोजित हुई। सीयूईटी यूजी की फाइनल आंसर की पहले ही जारी कर दी गई थी अब रिजल्ट भी 4 जुलाई को जारी हो जाएगा।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया
सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आपको अपनी सीयूईटी यूजी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी है जैसे आपका रोल नंबर जन्मतिथि आदि दर्ज कर सर्च पर क्लिक करना है। रिजल्ट का लिंक 4 जुलाई को एक्टिव हो जाएगा उसके बाद ही आप रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
सीयूईटी यूजी रिजल्ट चेक Link: यहां क्लिक करें