लाडली बहना योजना 25वीं किस्त की तारीख में बदलाव, अब इस दिन मिलेंगे महिलाओं को 1250 रुपए

लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त आज यानी 13 जून को उनके खाते में जारी होनी थी। लेकिन अब महिलाओं को थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि अहमदाबाद विमान हादसा होने की वजह से आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब सरकार ने नई तारीख की जानकारी दी है। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना लाभार्थी महिला है तो यह अपडेट आपके लिए जरूरी है इसलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
बता दें कि मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं लाडली बहना योजना कि 25वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहनी यादव द्वारा एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ट्वीट करके जानकारी दी गई थी कि 13 जून को लाडली बहना योजना की अगली किस्त के रूप में 1250 रुपए जारी किए जाएंगे। लेकिन गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के कारण मुख्यमंत्री को यह कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
अब लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त महिलाओं के बैंक खाते में 16 जून को ट्रांसफर की जाएगी। 16 जून यानि सोमवार को कम जबलपुर बेलखेड़ा में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे उसे कार्यक्रम के दौरान सभी महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर करेंगे। वैसे तो यह कार्यक्रम 13 जून को होना था जो की अहमदाबाद हादसे के कारण अब 16 जून को होगा।
गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के कारण पूरा देश अशोक में डूबा हुआ है। इस दुख की घड़ी में सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द किया है उन्होंने ट्वीट करके भी बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे में हुई यात्रियों की मौत से पूरा देश शोक में है। इस वजह से जबलपुर और इंदौर में आयोजित सभी कार्यक्रम को रद्द किया जा रहा है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की प्रगति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।