Ladli Behna Yojana 25th Installment: 1.27 करोड़ महिलाओं को इस दिन मिलेंगे 1250 रुपए

Ladli Behna Yojana 25th Installment: लाडली बहना लाभार्थी महिलाओं का 25वीं किस्त का इंतजार खत्म हुआ। इस बार लाभार्थी महिलाओं को 15 तारीख को न मिलकर उससे पहले ही जारी होने वाली है। जून महीने की 25वीं किस्त 1.27 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जारी होने वाली है। बता दें कि इस बार भी महिलाओं को 1250 रुपए ही मिलेंगे पैसे बढ़ाने को लेकर अभी विचार नहीं चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 25वीं किस्त के 1250 रुपए एक कार्यक्रम जो जबलपुर के बेलखेड़ा में होने जा रहा है वहां से ट्रांसफर करेंगे। इस दिन मुख्यमंत्री करीब 1500 करोड रुपए की राशि जारी करेंगे। पिछली महीने की तरह इस बार भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं हिस्सा लेने जा रही हैं।
मुख्यमंत्री उनके साथ संवाद भी करेंगे और उज्ज्वला योजना लाभार्थी महिलाओं के खाते में एलपीजी गैस की सब्सिडी भी जारी करेंगे। जिन महिलाओं की केवाईसी पूरी होगी उन सभी महिलाओं को इस महीने की किस्त के पैसे उनके खाते में मिल जाएंगे। अगर उनकी केवाईसी कंप्लीट नहीं होगी तो उनका पैसा अटक सकता है। क्योंकि देखने में आया है कि कई इलाकों में जनसंख्या से ज्यादा समग्र आईडी बनी हुई है जिससे लोग फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं।
केवाईसी करना बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको समग्र केवाईसी पोर्टल पर जाना है। होम पेज पर आपको ई केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपनी समग्र आईडी डालकर आधार कार्ड से जुड़े नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करना है उसके बाद आपको आधार संख्या दर्ज कर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करना है।